पासपोर्ट ऑफिस में बिचौलिया व गार्ड के बीच मारपीट
दरभंगा . लहेरियासराय स्थित पासपोर्ट कार्यालय में गुरुवार को गार्ड व बिचौलिया के बीच मारपीट हुई. यह मामला थाना तक पहुंचा. जानकारी के अनुसार कार्यालय समय समाप्त बीत जाने के बाद ऑफिस में जबरन प्रवेश करने से रोकने पर गोविंद मंडल व गार्ड अर्जुन यादव के बीच झड़प हो गयी. गार्ड का कहना था कि […]
दरभंगा . लहेरियासराय स्थित पासपोर्ट कार्यालय में गुरुवार को गार्ड व बिचौलिया के बीच मारपीट हुई. यह मामला थाना तक पहुंचा. जानकारी के अनुसार कार्यालय समय समाप्त बीत जाने के बाद ऑफिस में जबरन प्रवेश करने से रोकने पर गोविंद मंडल व गार्ड अर्जुन यादव के बीच झड़प हो गयी. गार्ड का कहना था कि पदाधिकारी के आदेश पर गेट में ताला लगाया गया है, पर गोविंद एक आवेदक के साथ जबरन कार्यालय में घुसना चाह रहे थे. उनका कहना था कि यह हमलोगों का रोज का काम है. गेट खोलो, लेकिन गार्ड गेट खोलने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद भी जब गोविंद घुसने की कोशिश की तो गार्ड के साथ झड़प हो गयी. इसके बाद गार्ड ने घटना की शिकायत थाने में की. थानाध्यक्ष द्वारा लिखित शिकायत मांगने पर वह तैयार नहीं हुआ. बताया जाता है कि इस कार्यालय पर बिचौलिया की मनमानी चलती है. इसमें कार्यालय कर्मियों की मिलीभगत रहती है.