दिनदहाड़े महिला से छीना 25 हजार
बैक ऑफ इंडिया से निकाली थी राशि शोर मचाने पर कागज का बंडल फेंक अपराधी भागेफोटो. 21परिचय. लहेरियासराय थाना पर शिकायत करने पहुंची पीडि़ताप्रतिनिधि, दरभंगा . लहेरियासराय थाना क्षेत्र के स्वीट होम चौक के समीप दिनदहाड़े गुरुवार को एक महिला से अपराधियों ने रुपये का थैला छीन लिया. शोर मचाने पर अपराधियों ने रुपये जैसा […]
बैक ऑफ इंडिया से निकाली थी राशि शोर मचाने पर कागज का बंडल फेंक अपराधी भागेफोटो. 21परिचय. लहेरियासराय थाना पर शिकायत करने पहुंची पीडि़ताप्रतिनिधि, दरभंगा . लहेरियासराय थाना क्षेत्र के स्वीट होम चौक के समीप दिनदहाड़े गुरुवार को एक महिला से अपराधियों ने रुपये का थैला छीन लिया. शोर मचाने पर अपराधियों ने रुपये जैसा कागज का बंडल फेंक फरार हो गये. पीडि़ता बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बरहेता निवासी बेचन पंडित की पत्नी शीला देवी ने लहेरियासराय थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार स्वीट होम चौक के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 25 हजार रुपये निकाला. इसके बाद वह बाहर आयी. इसी समय बैंक के अंदर से दो युवक भी पीछा करते हुए निकले. महिला के हाथ से रुपये का थैला छीन पहले से लगी बाइक पर सवार होकर लहेरियासराय गुदरी बाजार की ओर भाग निकले. पीडि़ता के शोर मचाने पर अपराधियों ने रुपये जैसा कागज का बंडल सड़क पर फेंक दिया और भाग निकले. जब महिला ने बंडल खोला तो उसमें कागज भरा पड़ा था. पीडि़ता ने इसकी शिकायत थाने में की है. थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज की जा रही है. साथ ही छानबीन भी शुरू कर दी गयी है.