भव्य होगा डीएमसी का फांउडेशन डे

देश-विदेश से जुटेंगे पूर्ववर्त्ती छात्र दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज का स्थापना दिवस समारोह भव्यता पूर्वक मनाया जायेगा. इसमें देश-विदेश में स्वास्थ्य सेवा में जुटे यहां के पूर्ववर्त्ती छात्रों का जुटान होगा. इसकी तैयारी में अभी से कॉलेज प्रशासन व छात्र-छात्राएं जुट गयीं हैं. प्राचार्य डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि अगले साल 2015 के 23 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 8:01 PM

देश-विदेश से जुटेंगे पूर्ववर्त्ती छात्र दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज का स्थापना दिवस समारोह भव्यता पूर्वक मनाया जायेगा. इसमें देश-विदेश में स्वास्थ्य सेवा में जुटे यहां के पूर्ववर्त्ती छात्रों का जुटान होगा. इसकी तैयारी में अभी से कॉलेज प्रशासन व छात्र-छात्राएं जुट गयीं हैं. प्राचार्य डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि अगले साल 2015 के 23 फरवरी को फाउंडेशन डे समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. इसमें परंपरानुरुप सांइटिफिक सेशन, स्पोर्ट्स मीट सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा. साथ ही बैच के विषयवार टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडेल भी प्रदान किया जायेगा. डॉ सिन्हा ने पूर्ववर्त्ती छात्रों से इसमें शामिल होने की अपील की है. सनद रहे कि स्थापना दिवस पर इस महाविद्यालय से पास पूर्ववर्त्ती छात्रों का जमावड़ा लगता है. इस बहाने पुरानी यादें जहां ताजा होती हैं, वहीं सहपाठियों का मिलन भी होता है. इसको लेकर डीएमसी में इस अवधि में पूरी तरह उत्सवी माहौल रहता है.

Next Article

Exit mobile version