अंधेरे में डूबी रहती हैं सड़कें
बेनीपुर . नगर परिषद क्षेत्र में लगे अधिकांश स्ट्रीट लाइट पिछले एक सप्ताह से खराब पड़े हैं. इसके कारण बेनीपुर की सड़कें रात में अंधेरे में डूबी रहती है. इसको लेकर भाजपा नेता रामपदारथ ठाकुर ने कार्यपालक अधिकारी से शीघ्र रोड (स्ट्रीट) लाइट को ठीक करवाने की मांग की है. श्री ठाकुर ने कहा कि […]
बेनीपुर . नगर परिषद क्षेत्र में लगे अधिकांश स्ट्रीट लाइट पिछले एक सप्ताह से खराब पड़े हैं. इसके कारण बेनीपुर की सड़कें रात में अंधेरे में डूबी रहती है. इसको लेकर भाजपा नेता रामपदारथ ठाकुर ने कार्यपालक अधिकारी से शीघ्र रोड (स्ट्रीट) लाइट को ठीक करवाने की मांग की है. श्री ठाकुर ने कहा कि आशापुर से मझौड़ा पंप तक एक दर्जन स्ट्रीट लाइट पिछले एक सप्ताह से नहीं जल रहे हैं. इस संबंध में पूछने पर कार्यपालक अधिकारी अब्दुल हामिद ने बताया कि लाइट के रखरखाव का जिम्मा विद्युतीकरण करने वाली कंपनी के पास है. उसे इसकी जानकारी दे दी गयी है. एक दो दिन में ठीक करा दिया जायेगा.