सीडीपीओ के निरीक्षण में मिली अनियमितता
बेनीपुर . प्रखंड में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की लचर व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नये सीडीपीओ ममता रानी ने अपनी मुहिम शुरू कर दी है. इसी क्रम में गुरुवार को कड़ाके की ठंड के बीच महिनाम एवं पोहद्दी के आधा दर्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सेविका और सहायिकाओं को कई हिदायत दी. […]
बेनीपुर . प्रखंड में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की लचर व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नये सीडीपीओ ममता रानी ने अपनी मुहिम शुरू कर दी है. इसी क्रम में गुरुवार को कड़ाके की ठंड के बीच महिनाम एवं पोहद्दी के आधा दर्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सेविका और सहायिकाओं को कई हिदायत दी. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि पोहद्दी के केन्द्र संख्या 52 पर 19 बच्चे उपस्थित थे. बच्चों को समय पर नाश्ता नहीं दिया गया था तथा पंजी का संधारण में भी अनियमितता पायी गयी. सेविका सोनी मिश्रा एवं सहायिका मुन्नी देवी ड्रेस में नहीं थी. इस दौरान सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं को एक सप्ताह के अंदर केन्द्र की स्थिति सुधारने की हिदायत दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जांच में मिली अनियमितता पर कार्रवाई के लिए डीपीओ के पास अनुशंसा भेजी जा रही है.