जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी गठित

दरभंगा. जिला जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ मंजूर आलम ने जिला कार्यकारिणी का गठन किया है. गठित कार्यकारिणी में डॉ भेद शंकरानंद साहू, डॉ राधाकृष्ण झा, डॉ कमाल अहमद, डॉ अशोक कुमार सिन्हा एवं वैद्यनाथ यादव को उपाध्यक्ष, राम लला पाठक, मुकेश कुमार भारती, शिव कुमार साह, विश्वजीत कुमार सिंह एवं शिव कुमार यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 7:01 PM

दरभंगा. जिला जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ मंजूर आलम ने जिला कार्यकारिणी का गठन किया है. गठित कार्यकारिणी में डॉ भेद शंकरानंद साहू, डॉ राधाकृष्ण झा, डॉ कमाल अहमद, डॉ अशोक कुमार सिन्हा एवं वैद्यनाथ यादव को उपाध्यक्ष, राम लला पाठक, मुकेश कुमार भारती, शिव कुमार साह, विश्वजीत कुमार सिंह एवं शिव कुमार यादव को महासचिव बनाया है. मो. जमीरुल, पवन कुमार राय, दिलीप कुमार, दयानंद झा एवं अजीत कुमार को सचिव तथा लाल बचन कुमार राम को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी है. इसके अलावा आमंत्रित सदस्य के रुप में अता करीम, अशरफ हुसैन,बदरुज्जमां खा, श्याम किशोर प्रधान, ऐहसानुल हक, डा. अजीत चौधरी, अजय सत्संगी, रुमी खान, कमरे आलम एवं आले बेग को विशेष आमंत्रित सदस्य के रुप में जगह दी है.

Next Article

Exit mobile version