जरुरतमंदों को मिलेगा राशन कार्ड
तारडीह. प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकारी सेवकों एवं पेंशन लाभाथियार्े के साथ सामर्थ्यवान लोगों को पूर्व में मिले राशन कार्ड को अविलंब चिह्नित करने एवं वापस करने के लिये प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता को पत्र के माध्यम से सूची बनाकर एक सप्ताह के अंदर देने को कहा गया है. उक्त बातें प्रखंड […]
तारडीह. प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकारी सेवकों एवं पेंशन लाभाथियार्े के साथ सामर्थ्यवान लोगों को पूर्व में मिले राशन कार्ड को अविलंब चिह्नित करने एवं वापस करने के लिये प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता को पत्र के माध्यम से सूची बनाकर एक सप्ताह के अंदर देने को कहा गया है. उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी ने कही. इस दौरान बताया गया कि लगभग दस से पंद्रह प्रतिशत गरीब तबके के लोग राशन कार्ड से वंचित हैं. जरुरतमंद लोगों को यह राशन कार्ड मुहैया कराया जायेगा.