महासम्मेलन आयोजित करने का निर्णय
दरभंगा . मैथिली बल्लभ गौ संत सेवा समिति की बिहार प्रदेश स्तरीय बैठक राम जानकी मंदिर खिरमा पथरा गांव में हुई. अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष केदारनाथ केश्वर उर्फ रामलोचन दास ने की. बैठक में सर्वसम्मति से 21 दिसंबर को महासम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया. इसमें मिथिला क्षेत्र के साधु संत वैष्णव भाग लेंगे. बैठक […]
दरभंगा . मैथिली बल्लभ गौ संत सेवा समिति की बिहार प्रदेश स्तरीय बैठक राम जानकी मंदिर खिरमा पथरा गांव में हुई. अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष केदारनाथ केश्वर उर्फ रामलोचन दास ने की. बैठक में सर्वसम्मति से 21 दिसंबर को महासम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया. इसमें मिथिला क्षेत्र के साधु संत वैष्णव भाग लेंगे. बैठक को महंथ यदु दास, महंथ बहुआ हनुमान, पूर्व मुखिया राजेन्द्र साह, पूर्व मुखिया शंभू दास, सुखदेव साह आदि मौजूद थे.