प्रतिभावान छात्र छात्रओं को किया गया पुरस्कृत

/रफोटो::::::::फारवार्डेड कैप्सन : छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते बीडीओ अलीनगर . पंजाब नेशनल बैंक अलीनगर शाखा एवं यूथ क्लब अलीनगर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय उर्दू अलीनगर में प्रतिभा बढ़ाओ प्रतियोगिता 2014 का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के विभिन्न मध्य विद्यालयों के 40 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. 50 अंको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 8:01 PM

/रफोटो::::::::फारवार्डेड कैप्सन : छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते बीडीओ अलीनगर . पंजाब नेशनल बैंक अलीनगर शाखा एवं यूथ क्लब अलीनगर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय उर्दू अलीनगर में प्रतिभा बढ़ाओ प्रतियोगिता 2014 का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के विभिन्न मध्य विद्यालयों के 40 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. 50 अंको की एक घंटे की परीक्षा मे बढि़या अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्र छात्राओं क्रमश : सतीश कुमार शर्मा वर्ग 08, प्रियदर्शनी प्रिया वर्ग 08 एवं रवीन्द्र कुमार वर्ग 08 सभी छात्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिरहौली को प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय पुरस्कार बीडीओ पवन कुमार ठाकुर, पीएनबी के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार कर्ण एवं प्रखंड प्रमुख शकील अहमद ने संयुक्त रुप से दिया. इसके अलावा भी बढि़या प्रदर्शन करने वाले 20 छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप स्टेशनरी दिया गया. इस अवसर पर बीडीओ, शाखा प्रबंधक प्रखंड प्रमुख के अलावा बैद्यनाथ यादव आदि ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अपने छात्र जीवन का अनुभव पेश किया. इस अवसर पर शिक्षक गंगा प्रसाद शर्मा, सबाहउददीन अहमद, मो. हुसैन आजाद के अलावा यूथ क्लब के सचिव मो. राजा व सहयोगी संतोष भगत,आसिफ अख्तर, सुजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version