वेदास केन्द्र का उद्घाटन
अलीनगर . स्वयं सेवी संस्था वेदास के अलीनगर नोडल कार्यालय द्वारा शुक्रवार को सामुदायिक भवन अंदौली, पशु स्वास्थ्य केन्द्र दसौत एवं पंचायत भवन लहटा में क्रमश : मुखिया अनिल झा, जदयू नेता चुनचुन चौधरी एवं मुखिया रघुनाथ झा ने फीता काटकर वेदास केन्द्र का उदघाटन किया. इस अवसर पर नोडल मैनेजर के गांगुली के अलावा […]
अलीनगर . स्वयं सेवी संस्था वेदास के अलीनगर नोडल कार्यालय द्वारा शुक्रवार को सामुदायिक भवन अंदौली, पशु स्वास्थ्य केन्द्र दसौत एवं पंचायत भवन लहटा में क्रमश : मुखिया अनिल झा, जदयू नेता चुनचुन चौधरी एवं मुखिया रघुनाथ झा ने फीता काटकर वेदास केन्द्र का उदघाटन किया. इस अवसर पर नोडल मैनेजर के गांगुली के अलावा नोडल कार्यालय कर्मी डी के पांडे, शिवकुमार राय, प्रदीप कुमार, शैलेश कुमार शर्मा, सुमन झा आदि मौजूद थे.