बहन के हत्यारों की गिरफ्तारी कब होगी

चार माह पहले दहेज के लिए मार डाली गयी थी शकीला डीआइजी तक लगायी है गुहार फोटो संख्या- 24परिचय- पीडि़त परिवार की तसवीर सदर. वासुदेवपुर पंचायत के चिरमारा निवासी मो रज्जाक अपनी बहन के हत्यारों पर कार्रवाई नहीं होते देख काफी दुखी है. चार माह पूर्व सिमरी थाना क्षेत्र के अरई गांव निवासी मो कमरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 10:01 PM

चार माह पहले दहेज के लिए मार डाली गयी थी शकीला डीआइजी तक लगायी है गुहार फोटो संख्या- 24परिचय- पीडि़त परिवार की तसवीर सदर. वासुदेवपुर पंचायत के चिरमारा निवासी मो रज्जाक अपनी बहन के हत्यारों पर कार्रवाई नहीं होते देख काफी दुखी है. चार माह पूर्व सिमरी थाना क्षेत्र के अरई गांव निवासी मो कमरे आलम की पत्नी शकीला खातून(35) को उसके पति एवं ससुराल वालों ने दहेज के खातिर जलाकर मार डाला था. मौत से पहले डीएमसीएच में इलाजरत शकीला ने बेंता ओपी पुलिस के समक्ष अपने बयान में पति सहित ससुराल के 6 लोगों का नाम बताया था. मृतका के बयान पर सिमरी थाना में 11 अगस्त को ही हत्या का मामला दर्ज किया जा चुका है. इस मामले में कार्रवाई को लेकर मृतका के भाई ने डीआइजी से लेकर एसएसपी के जनता दरबार में भी गुहार लगायी. लेकिन पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ धरकर बैठी है. अभियुक्त खुलेआम घूम रहा है.

Next Article

Exit mobile version