एनएच पर मार्बल लदा ट्रक पलटा
सदर. एनएच 57 पर महथापोखर के निकट गुरुवार को देर रात मार्बल से लदा एक ट्रक पलट जाने से 60 टन मार्बल बर्बाद हो गया. इस घटना में करीब 8 लाख रुपये मूल्य की क्षति का अनुमान है. जानकारी के मुताबिक देर रात मार्बल से लदा ट्रक (आरजे 02 जीबी-1222) मुजफ्फरपुर की ओर से दरभंगा […]
सदर. एनएच 57 पर महथापोखर के निकट गुरुवार को देर रात मार्बल से लदा एक ट्रक पलट जाने से 60 टन मार्बल बर्बाद हो गया. इस घटना में करीब 8 लाख रुपये मूल्य की क्षति का अनुमान है. जानकारी के मुताबिक देर रात मार्बल से लदा ट्रक (आरजे 02 जीबी-1222) मुजफ्फरपुर की ओर से दरभंगा की ओर आ रही थी. इसी बीच महथापोखर के निकट पुल पर गड्ढे में फंस जाने से पलटी मार दी. पुलिस ने यातायात व्यवस्था चालू होने के लिए दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क किनारे कर दिया गया है. ओपी अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में कर मार्बल व्यापारी को सूचना दे दी गयी है.