डीलर के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम

मनीगाछी . राधोपुर दक्षिण के डिलर पूनम देवी द्वारा खाद्यान्न वितरण मेें की जा रही अनियमितता के खिलाफ सरोज मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों लाभुकों द्वारा सकरी धरौड़ा मुख्य पथ को राधोपुर में जाम कर दिया गया. जामकर्ताओं के अनुसार वर्ष 2013 से ही पीला कार्डधारियों को डीलर द्वारा अनाज नहीं दिया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 10:01 PM

मनीगाछी . राधोपुर दक्षिण के डिलर पूनम देवी द्वारा खाद्यान्न वितरण मेें की जा रही अनियमितता के खिलाफ सरोज मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों लाभुकों द्वारा सकरी धरौड़ा मुख्य पथ को राधोपुर में जाम कर दिया गया. जामकर्ताओं के अनुसार वर्ष 2013 से ही पीला कार्डधारियों को डीलर द्वारा अनाज नहीं दिया जा रहा है. इसके खिलाफ एमओ,बीडीअेा,एसडीओ,डीएम सहित खाद्य मंत्री को भी आवेदन दिया गया, लेकिन डीलर को खिलाफ न तो कोई कारवाई हुई न ही उपभोक्ताअेंा को अनाज दिलवाया गया. बाध्य होकर सड़क जाम का सहारा लेना पड़ा. यह जाम 12 से 4 बजे तक रहा. बाद में बीडीओ सुभाष कुमार के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. बीडीओ ने सात दिन के अंदर जांच कर कार्रवाई की बात कही है. इस दौरान रामनाथ यादव,सतीया देवी, कारी पासवान,निर्मला देवी,नारायण पासवान, गौरी देवी, गुलाब देवी, किरण देवी सहित सैकड़ों लाभुक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version