पांच सूत्री मांगों को ले विकलांगों ने दिया धरना

पदाधिकारियों पर लगाया डांट फटकार करने का आरोप फोटो संख्या : 17परिचय : धरना पर बैठे विकलांगबहादुरपुर . पांच सूत्री मांगों को लेकर भारतीय विकलांग सेवा संघ की ओर से शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया. संघ के जिलाध्यक्ष अमरनाथ नायक की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन आयोजित की गयी. साइकिल वितरण करने, विकलांगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 9:02 PM

पदाधिकारियों पर लगाया डांट फटकार करने का आरोप फोटो संख्या : 17परिचय : धरना पर बैठे विकलांगबहादुरपुर . पांच सूत्री मांगों को लेकर भारतीय विकलांग सेवा संघ की ओर से शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया. संघ के जिलाध्यक्ष अमरनाथ नायक की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन आयोजित की गयी. साइकिल वितरण करने, विकलांगों को 500 रुपये पेंशन देने आदि मांगें प्रमुख थीं. संघ के जिलाध्यक्ष श्री नायक ने बताया कि विकलांग जिला मुख्यालय पर पहुंचकर पदाधिकारी से मिलता है तो उन्हें डांट-फटकार कर भगा दिया जाता है. प्रखंड पहुंचकर बीडीओ साहब बताते हैं कि ट्राइ साइकिल की मांग जिला पदाधिकारी से की गयी है. बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि 6 ट्राइ साइकिल प्रखंड में था, सभी विकलांगों को गत दिन वितरण कर दिया गया है और ट्राइ साइकिल की मांग जिला प्रशासन से किया है. प्रदर्शनकारियों में दिवाकर कुमार यादव, मुकेश कुमार यादव, बबलू कुमार यादव, सुधीर कुमार महतो, मो मोजाहिद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version