13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजा तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के बसुहाम गांव से शुक्रवार की रात छापामारी कर बहेड़ा पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोपी गुलफाम खां को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत पांच माह पूर्व 18 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर बहेड़ा पुलिस ने छापामारी कर ताज खां, गुलफाम खां एवं गोल्डेन खां तीनों […]

बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के बसुहाम गांव से शुक्रवार की रात छापामारी कर बहेड़ा पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोपी गुलफाम खां को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत पांच माह पूर्व 18 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर बहेड़ा पुलिस ने छापामारी कर ताज खां, गुलफाम खां एवं गोल्डेन खां तीनों सगे भाई के घर छापेमारी कर एक मोटर साइकिल बीआर7जी-1724 सहित चार मोटर साइकिल एवं भारी मात्रा में गांजा बरामद किया था. तथा उसी आलोक में उक्त तीनों भाई पर थाना में मामला दर्ज किया. छापेमारी के दौरान तीनों नामजद अभियुक्त भागने में सफल हुए थे. उसी दिन से बहेड़ा पुलिस उक्त तीनों भाइयों की गिरफ्तारी के लिए हाथ-पांव मार रही थी. जिसमें शुक्रवार की रात मो़ गुलफाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया. शेष दो नामजद आज भी पुलिस की पहुंच से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें