कैंपस… एपीएस रेवा व रविशंकर शुक्ला को मिला वॉकओवर

नहीं पहुंची बिनोवा भावे व भागलपुर विवि की टीम मैत्री मैच में रविशंकर शुक्ला ने रेवा को किया परास्तफोटो संख्या : 11, 12परिचय : मैच में शॉर्ट लगाती खिलाड़ी व मैच का आनंद लेते प्रोवीसीदरभंगा. लनामिवि की ओर से आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को विनोवा भावे विवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 9:02 PM

नहीं पहुंची बिनोवा भावे व भागलपुर विवि की टीम मैत्री मैच में रविशंकर शुक्ला ने रेवा को किया परास्तफोटो संख्या : 11, 12परिचय : मैच में शॉर्ट लगाती खिलाड़ी व मैच का आनंद लेते प्रोवीसीदरभंगा. लनामिवि की ओर से आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को विनोवा भावे विवि व टीएम भागलपुर विवि के नहीं पहुंचने के कारण एपीएस विवि रेवा तथा पंडित रविशंकर शुक्ला विवि को विजेता घोषित कर दिया गया. दर्शकों की भीड़ को देखते हुए आयोजकों की ओर से एपीएस विवि रीवा तथा पंडित रविशंकर शुक्ला विवि के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. रविशंकर विवि ने रीवा विवि को 76 रन से पराजित किया. टॉस जीतकर रविशंकर शुक्ला विवि ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 20 ओवर में टीम ने 5 विकेट पर 148 रन बनाया. प्रयिा ने सर्वाधिक 40 रन बनाये. रीवा की ओर से नीशी मिश्रा ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया. जवाब में खेलते हुए रीवा की शुरुआत काफी धीमी रही. 11 ओवरों में सिर्फ 14 रन ही बनाने के कारण लक्ष्य तक नहीं पहुंच पायी और 20 ओवरों में 5 विकेट पर 72 रन ही बना पायी. इमला ने 18 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया. रविशंकर विवि की ओर से प्रियांशु कुमारी ने 4 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट लिये. रविवार को पटना विवि बनाम काशी विद्यापीठ विवि तथा लनामिवि बनाम सरगुजा विवि का मैच होगा.

Next Article

Exit mobile version