वैश्य महासभा की वार्ड इकाई गठन को पहल
दरभंगा. वैश्य विकास महासभा की बैठक रविवार को मौलागंज में कैलाश महथा की अध्यक्षता में हुई. इसमें वार्ड 25 की इकाई के लिए श्री महथा व सचिव सुधीर कुमार गुप्ता को दायित्व सौंपा गया. मौके पर प्रधान महासचिव गणेश ने कहा कि यह संगठन पूरी तरह गैर राजनीतिक है. इसके माध्यम से इस समाज के […]
दरभंगा. वैश्य विकास महासभा की बैठक रविवार को मौलागंज में कैलाश महथा की अध्यक्षता में हुई. इसमें वार्ड 25 की इकाई के लिए श्री महथा व सचिव सुधीर कुमार गुप्ता को दायित्व सौंपा गया. मौके पर प्रधान महासचिव गणेश ने कहा कि यह संगठन पूरी तरह गैर राजनीतिक है. इसके माध्यम से इस समाज के लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें वैश्य की विभिन्न उपजातियों को एक साथ लाने का काम किया जा रहा है. बैठक में संरक्षक रवि शंकर भगत, मनोज नायक, जय किशुन राउत, सुधीर कुमार गुप्ता, कैलाश पंडित, इंद्रदेव महतो, राजेश कुमार पंडित राधे श्याम महथा आदि ने भी विचार रखे.