profilePicture

12 जनवरी को रवाना होगा क्षत्रिय अधिकार रथ यात्रा

दरभंगा. अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा 19 जनवरी को महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का आयोजन करेगा. महाराणा प्रताप के 418वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित इस समारोह में सामाजिक एकता, सांगठनिक सशक्तीकरण, भावी योजनाएं, आर्थिक-सामाजिक पुनरुद्धार, राजनीतिक-सांस्कृतिक पुनर्चेतना जैसे मसलों पर विचार विमर्श होगा. यह बातें महासभा की प्रेसवार्ता में अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह एवं महासचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 7:02 PM

दरभंगा. अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा 19 जनवरी को महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का आयोजन करेगा. महाराणा प्रताप के 418वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित इस समारोह में सामाजिक एकता, सांगठनिक सशक्तीकरण, भावी योजनाएं, आर्थिक-सामाजिक पुनरुद्धार, राजनीतिक-सांस्कृतिक पुनर्चेतना जैसे मसलों पर विचार विमर्श होगा. यह बातें महासभा की प्रेसवार्ता में अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह एवं महासचिव ब्रजेश सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से कही. लहेरियासराय स्थित महाराणा प्रताप महाविद्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में वक्ताओं में अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती के अवसर पर क्षत्रिय अधिकार रथ यात्रा को प्रारंभ किया जायेगा जो जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न गांवों का भ्रमण करेगा. यह रथयात्रा प्रमंडलीय मुख्यालय में 19 जनवरी को पहुंचेगा जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अजय सिंह इसका समापन करेंगे. इस समारोह के सफल आयोजन के लिए 2 से 11 जनवरी तक प्रखंड स्तर के तैयारी समिति की बैठक होगी. प्रेसवार्ता में महासचिव श्री राठौर ने कहा कि इस आयोजन में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से क्षत्रिय शामिल होंगे. समारोह को सफल बनाने के लिए कई चरणों में कार्यक्रम आयोजित होगा. इस अवसर पर प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ चितेश्वर सिंह, शैलेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह बबलू, सागर सिंह, इंजीनियर चंदन कुमार सिंह, रणविजय सिंह, प्रो वीरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version