माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न

पदाधिकारियों व सदस्यों का हुआ चुनाव फोटो संख्या : 13परिचय : चुनाव में मौजूद शिक्षकगण सदर. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से रविवार को मुकंुदी चौधरी प्लस टू विद्यालय भवन में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव पर्यवेक्षक रामकरण चौधरी एवं निर्वाची पदाधिकारी केशव कुमार झा के नेतृत्व में संघ के कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:02 PM

पदाधिकारियों व सदस्यों का हुआ चुनाव फोटो संख्या : 13परिचय : चुनाव में मौजूद शिक्षकगण सदर. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से रविवार को मुकंुदी चौधरी प्लस टू विद्यालय भवन में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव पर्यवेक्षक रामकरण चौधरी एवं निर्वाची पदाधिकारी केशव कुमार झा के नेतृत्व में संघ के कई पदाधिकारी व सदस्यों के पद पर सर्वसम्मति से चुनाव कर नामांे की घोषणा की गयी. किसी भी पद के लिए एक से अधिक व्यक्ति ने अपनी दावेदारी पेश नहीं की. आयोग के पदाधिकारियों ने सदस्यों द्वारा प्रस्तावित नामांे को निर्विरोध चुना. इस दौरान सुंदरपुर उत्क्रमित विद्यालय बेला के शिशिर कुमार मिश्र को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. इसी तरह सचिव प्रभात कुमार सुमन, कोषाध्यक्ष श्यामानंद यादव को बनाया गया है. वहीं प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में सुभाषचंद्र, निधिनाथ झा व विनीत कुमार को बनाया गया है. इधर, अनुमंडल कार्यकारिणी में बैद्यनाथ महतो, हरिनंदन प्रसाद सिंह, शक्तिनाथ झा, प्रमोद कुमार, श्रवण कुमार, विजय कुमार, राजेश कुमार साह व कंचन को सदस्य एवं जिला परिषद के लिए करूणेश कुमार, सुरेश कुमार, विनय कुमार व दीपक कुमार को सदस्य बनाया गया है. इधर, समरेंद्र कुमार सुधांशु एवं मोबारक नजीर आजमी को राज्य सदस्य के रूप में चुनाव किया गया है. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी शिवचंद्र झा भी मौजूद थे. बता दें कि इस चुनाव में विवि थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बेला उच्च विद्यालय एवं मुकुंदी चौधरी +2 विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version