फोटो पहचान पत्र को ले शिविर आज से

बहादुरपुर . मतदाताओं का पहचान पत्र बनाये जाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर 15 दिसंबर से शिविर लगाया जायेगा. चार दिनों तक चलने वाले शिविर में पुराने मतदाताओं का पहचान पत्र बनाया जायेगा. इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायतों के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है. बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:02 PM

बहादुरपुर . मतदाताओं का पहचान पत्र बनाये जाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर 15 दिसंबर से शिविर लगाया जायेगा. चार दिनों तक चलने वाले शिविर में पुराने मतदाताओं का पहचान पत्र बनाया जायेगा. इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायतों के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है. बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर को बहादुरपुर देकुली, खप्तरा, रामभद्रपुर, बसतपुर, उघरा व उघरा महापारा पंचायत के पुराने मतदाताओं का पहचान पत्र बनाया जायेगा. वहीं 16 दिसंबर को बरूआरा, पिड़री, विउनी अंदामा, प्रेमजीवर, हरिपट्टी व मेकनावेदा. 17 सिंबर को टीकापट्टी देकुली, वाजितपुर, दिलावरपुर, डरहार, कुशोथर एवं खराजपुर तथा 18 दिसंबर को ओझौल, तारालाही, जलवार, सिमरा नेहालपुर एवं मनियारी पंचायतों के पुराने मतदाताओं को पहचान पत्र बनाया जायेगा. इसके लिए प्रखंड मुख्यालय पर चार काउंटर लगाये गये हैं. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि जिन मतदाताओं को 12 दिसंबर तक एनआर काटा गया है, उन मतदाताओं का ही पहचान पत्र बनाया जायेगा. ज्ञात हो कि जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर चार दिवसीय शिविर लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version