हाय-हेलो की बात पहुंची थाने

सदर. शिवधारा गेहूंमी में रविवार को एक लड़की को छेड़ना लड़के को महंगा पड़ गया. लड़की पक्ष ने उस लड़के के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया-बुझाया. लड़का पक्ष से माफिनामा लिखवाकर सुलह करवायी तब जाकर मामला निबटा. हुआ यूं कि रविवार को गेहूंमी निवासी एक लड़की अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 9:02 PM

सदर. शिवधारा गेहूंमी में रविवार को एक लड़की को छेड़ना लड़के को महंगा पड़ गया. लड़की पक्ष ने उस लड़के के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया-बुझाया. लड़का पक्ष से माफिनामा लिखवाकर सुलह करवायी तब जाकर मामला निबटा. हुआ यूं कि रविवार को गेहूंमी निवासी एक लड़की अपनी छत पर खड़ी थी, तभी पास के छत पर खड़े एक युवक ने उसे हाय-हेलो कहते हुए अश्लील बात कह डाली. लड़की ने बात अपने माता-पिता को बतायी. फिर क्या था लड़की के पिता मामले को ले मब्बी ओपी पहुंच गये और थानाध्यक्ष से शिकायत कर डाली. मामला गंभीर होते देख थानाध्यक्ष ने आरोपित और उनके परिजनों को तलब किया. आपस में मामले को निबटाने की कवायद शुरू की. लड़के पक्ष ने माफिनामा लिख जान छुड़ाने में ही भलाई समझी. पुलिस ने भी इस मामले को सुलह कराकर निबटा दिया. ओपी अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों में से किसी ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. आपस में ही सुलह हो गयी है. अफवाह पर परेशान रही मब्बी पुलिससदर. रविवार की दोपहर मब्बी ओपी की पुलिस दिल्ली मोड़ के आसपास चक्कर लगाते रह गयी, लेकिन कोई वारदात की जानकारी उन्हें नहीं मिल सकी. थक हारकर पुलिस वापस लौट गयी. हुआ यूं कि एनएच 57 पर दिल्ली मोड़ के निकट मारपीट की घटना की सूचना किसी ने केवटी पुलिस को दी. क्षेत्र बंटवारे को लेकर जानकारी मब्बी ओपी को दी गयी. ओपी पुलिस दोपहर घंटे भर तक दिल्ली मोड़ के आसपास भटकती रही. वहां कोई वारदात की जानकारी न हो सकी. थक हारकर पुलिस वापस लौट गयी. ओपी अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि उन्हें केवटी पुलिस ने सूचना दी थी जिसपर उन्होंने तहकीकात करायी. कहीं कोई मामला नहीं निकला.

Next Article

Exit mobile version