profilePicture

मांगे मान लिये जाने पर होमगार्ड के जवानों में हर्ष

दरभंगा. गृहरक्षकों के लंबित पांच सूत्री मांगों में से अधिकांश मांगे मान लिये जाने पर गृहरक्षकों में हर्ष का माहौल है. उन्होंने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर अपने खुशी का इजहार किया. रविवार को सैकड़ों की संख्या में गृहरक्षकों ने राज मैदान से विजय जुलूस निकाला जो पॉलिटेक्निक चौक होते हुए गृहरक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र कादिराबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 9:02 PM

दरभंगा. गृहरक्षकों के लंबित पांच सूत्री मांगों में से अधिकांश मांगे मान लिये जाने पर गृहरक्षकों में हर्ष का माहौल है. उन्होंने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर अपने खुशी का इजहार किया. रविवार को सैकड़ों की संख्या में गृहरक्षकों ने राज मैदान से विजय जुलूस निकाला जो पॉलिटेक्निक चौक होते हुए गृहरक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र कादिराबाद पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए विष्ण्ुादेव सिंह यादव ने कहा कि संघ के इतिहास में यह आंदोलन ऐतिहासिक रहा है. गृहरक्षकों में चट्टानी एकता दिखाते हुए अपनी मांगें मानने के लिए मुख्यमंत्री को विवश कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी मांगों में से अधिकांश को संघ के प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जिसमें गृहरक्षकों का दैनिक भत्ता 300 से बढ़ाकर 400 किया जाना, सेवानिवृत्ति की आयु 58 से 60 करना, रिटायरमेंट की राशि तीन लाख किया जाना शामिल था. इसपर मुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुए आंदोलन समाप्त करने को कहा. उन्होंने कहा कि पटना स्थित मिलर हाइस्कूल में मुख्यमंत्री के सम्मान समारोह में जिला से अधिक से अधिक गृहरक्षक पटना चलें. सभा को संघ के सचिव दारोगा प्रसाद राय, राम विलास यादव, जय किशोर यादव, गंगा झा आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version