16 वार्डों में मिले बैट्री चालित रिक्सा

मेयर ने किया रवानाफोटो संख्या- 16परिचय- रिक्शा की चाबी सौंपते महापौर गौड़ी पासवान.दरभंगा. वार्डों की गलियों से नियमित कचरा उठाव के लिए सोमवार को 16 वार्डों में बैट्री चालित रिक्शा का वितरण मेयर गौड़ी पासवान ने किया. निगम बोर्ड निर्णय के अनुसार सभी वार्डों में एक -एक बैट्री चालित रिक्सा दिये जायेंगे. लेकिन आपूर्तिकर्ता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 7:02 PM

मेयर ने किया रवानाफोटो संख्या- 16परिचय- रिक्शा की चाबी सौंपते महापौर गौड़ी पासवान.दरभंगा. वार्डों की गलियों से नियमित कचरा उठाव के लिए सोमवार को 16 वार्डों में बैट्री चालित रिक्शा का वितरण मेयर गौड़ी पासवान ने किया. निगम बोर्ड निर्णय के अनुसार सभी वार्डों में एक -एक बैट्री चालित रिक्सा दिये जायेंगे. लेकिन आपूर्तिकर्ता ने पहली खेप में 16 रिक्सा आपूर्ति किया था, जिसे आज वार्ड 5, 8, 9, 10, 14, 15, 16, 17, 23, 30, 32, 36, 39, 45, 47 एवं 48 में वितरित किया. इस मौके पर मेयर ने कहा कि स्वच्छ शहर की परिकल्पना के तहत ही वार्डों में बैट्री चालित रिक्सा दिये गये हैं, ताकि गलियों से कचरा एकत्रित कर एक स्थान पर जमा किया जाय और उसका उठाव ट्रैक्टर से किया जाये. मेयर ने जोन प्रभारी एवं वार्डों के सफाई अधिदर्शकों को बैट्री चालित रिक्सा के समुचित रख-रखाव का भी निर्देश दिया. इस मौके पर पूर्व मेयर अजय कुमार जालान, पार्षद प्रदीप गुप्ता, दिनेश सहनी, नफीसुल हक रिंकू, सुचित्रा रानी, नगर अभियंता रतन किशोर, सहायक नगर अभियंता सऊद आलम, जोन प्रभारी कुतुब आलम, रामबाबू राय सहित कई सफाई कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version