सेमीफाइनल में पहुंचने वाली डीडीयू बनी पहली टीम
एपीएस रेवा को 85 रन से किया परास्तपूर्वी क्षेत्र अंतर विवि महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा दिनफोटो संख्या- 11परिचय- शॉर्ट लगाती खिलाड़ी.दरभंगा. पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मैच में दीनदयाल उपाध्याय विवि ने एपीएस रेवा विवि को 85 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. ललित नारायण […]
एपीएस रेवा को 85 रन से किया परास्तपूर्वी क्षेत्र अंतर विवि महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा दिनफोटो संख्या- 11परिचय- शॉर्ट लगाती खिलाड़ी.दरभंगा. पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मैच में दीनदयाल उपाध्याय विवि ने एपीएस रेवा विवि को 85 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. ललित नारायण मिथिला विवि के प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता के चौथे दिन डीडीयू विवि की कप्तान अंतिमा सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. अंतिम 30वें ओवर में ऑल आउट होकर डीडीयू विवि ने 142 रन बनाये. पिछले मैच में शतक जमा चुकी जूही दूबे ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंद में 52 रन बनाया. पूजा ने 15 तथा सुधा चौहान 10 रन बनाये.