यूनाइटेड बैंक की तीन खातों से 17 लाख की अवैध निकासी

आरटीजीएस के तीन खातों से हुआ निकासीदरभ्ंागा. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की दरभंगा शाखा से तीन खाता से करीब 17 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब दो सप्ताह पूर्व आरटीजीएस के तहत इस राशि की निकासी की गयी थी. मामला उजागर होने के बाद बैंककर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 8:02 PM

आरटीजीएस के तीन खातों से हुआ निकासीदरभ्ंागा. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की दरभंगा शाखा से तीन खाता से करीब 17 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब दो सप्ताह पूर्व आरटीजीएस के तहत इस राशि की निकासी की गयी थी. मामला उजागर होने के बाद बैंककर्मी उसे मैनेज करने में लगे थे. लेकिन खाताधारियों से समझौता नहीं होने की स्थिति में मामला पुलिस के वरीय अधिकारियों तक जा पहुंचा. ऐसी स्थिति में पुलिस शीघ्र इसमें पहल करनेवाली है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बैक एकाउंट में चेक से राशि जमा करने के क्रम में खाताधारी आरटीजीएस का फार्म भरकर आवेदन के साथ देता है. इसमें आरटीजीएस आवेदन को बदलकर उसके बदले दूसरे एकाउंट से संबंधित आवेदन लगाकर चेक से संबंधित राशि को उस खाता में जमा कर देता है. इसके बाद पुन: उस चेक में पूर्व के आरटीजीएस संबंधी फार्म को रेकार्ड में लगा दिया जाता है. जानकारी के अनुसार गत नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में तीन खातों से करीब 17 लाख रुपये की हेराफेरी कर क्रेडिट वाउचरों को ही बदल दिया गया. नाम नहीं छापने की शर्त पर यूनाइटेड बैंक के दो कर्मी ने भी स्वीकार किया कि करीब दो सप्ताह पूर्व तीन खातों से करीब 17 लाख की राशि का आरटीजीएस हुआ था. पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शीघ्र ही इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version