पिता ने पुत्र पर किया अपहरण व रंगदारी की प्राथमिकी

प्रमुख के ससुर हैं आवेदनकर्ता मनीगाछी. प्रखंड प्रमुख रेणु देवी के ससुर पलटन मंडल ने अपने दूसरे पुत्र सरोज मंडल डकैती, अपहरण व रंगदारी का आरोप लगाते हुए सोमवार को मनीगाछी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी के आवेदन में आरोप लगाया है कि उनका पुत्र सरोज कोलकाता के लिल्हुआ थाना का भी फरारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 10:02 PM

प्रमुख के ससुर हैं आवेदनकर्ता मनीगाछी. प्रखंड प्रमुख रेणु देवी के ससुर पलटन मंडल ने अपने दूसरे पुत्र सरोज मंडल डकैती, अपहरण व रंगदारी का आरोप लगाते हुए सोमवार को मनीगाछी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी के आवेदन में आरोप लगाया है कि उनका पुत्र सरोज कोलकाता के लिल्हुआ थाना का भी फरारी अभियुक्त है. उसे वहां गिरफ्तार किया गया था, जो पेशी के दौरान भाग गया है. वह डाकाजनी करता है और डकैती से लूटे गये सोना-चांदी बलौर निवासी एक महिला को देता है. पिता ने आरोप लगाया है कि गत 25 नवंबर को सरोज ने अपने बड़े भाई दिलीप मंडल की पिटाई कर उससे 50 हजार रुपये की मांग की थी. पिता ने आरोप लगाया है कि उसके बड़े पुत्र ने पंजाब नेशनल बैंक से बोलेरो गाड़ी ऋण पर लिया था, जिसे जबरन सरोज रखे हुए है. उन्होंने आशंका जतायी है कि इस गाड़ी का उपयोग कहीं डकैती या अपहरण के लिए न कर रहा हो. इस संबंध में प्राथमिकी (356/14) दर्ज की गयी है. दो पिस्तौल व गोली के साथ धरायामनीगाछी. मनीगाछी थानाध्यक्ष ने सोमवार की शाम स्थानीय शराब दुकान से दो पिस्तौल व चार गोली के साथ सरोज मंडल नामक अपराधी को गिरफ्तार किया. ज्ञात हो कि सरोज के पिता पलटन मंडल ने आज ही अपने पुत्र के खिलाफ अपहरण व रंगदारी की प्राथमिकी (356/14) दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version