10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 लाख का शराब लदा ट्रक लूटा

दरभंगा/मुजफ्फरपुरः दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ पर विशनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी ढ़ाला के समीप गुरुवार की रात करीब 2 बजे सूमो विक्टा पर सवार सशस्त्र अपराधियों ने 15 लाख रुपये का शराब लदा ट्रक लूट कर फरार हो गये. लेकिन भागने के क्रम में ट्रक मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के मकसूदपुर में पलट गया. […]

दरभंगा/मुजफ्फरपुरः दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ पर विशनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी ढ़ाला के समीप गुरुवार की रात करीब 2 बजे सूमो विक्टा पर सवार सशस्त्र अपराधियों ने 15 लाख रुपये का शराब लदा ट्रक लूट कर फरार हो गये. लेकिन भागने के क्रम में ट्रक मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के मकसूदपुर में पलट गया.

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंच गयी, तब तक ग्रामीण दर्जनों पेटी शराब लेकर भाग चुके थे. जानकारी के अनुसार, मोकामा के पास हथीदह स्थित बीएसबीसीएल गोदाम से गुरुवार की रात करीब 15 लाख रुपये मूल्य की 450 पेटी शराब लेकर ट्रक चालक मिथिलेश दरभंगा के लिए चला था. समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर से ही सूमो विक्टा पर सवार अपराधियों ने ट्रक का पीछा करना शुरू किया.

विशनपुर थाना क्षेत्र के पुरबिया ढ़ाला के पास सूमो गाड़ी ने ओवर टेक कर ट्रक को रोक लिया. ट्रक रुकते ही अपराधियों ने रिवॉल्वर के बल पर ट्रक चालक खलासी को उतारकर सूमो में बैठा लिया. सूमो में बैठाते ही दोनों को बेहोशी की सूई दे दी . वही ट्रक लेकर अपराधी फरार हो गये. शुक्रवार तड़के चालक मिथिलेश व खलासी सरयुग राम को होश आया. दोनों वहां से मोरो थाने गया, लेकिन उसे विशनपुर थाना जाने को कहा गया. अर्धमूर्छित अवस्था में ही दोनों विशनपुर थाने पहुंच कर थानाध्यक्ष को पूरे घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी होते ही विशनपुर थाना पुलिस छानबीन शुरू की.

इधर, शराब लदा ट्रक तेज रफ्तार से भागने के क्रम में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. शराब लदा ट्रक पलटा देख ग्रामीणों ने शराब लेकर भागने लगे. सूचना मिलते ही मीनापुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इधर, विशनपुर पुलिस ने ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही मकसुदपुर पहुंच गयी.

छानबीन में ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक पलटने के बाद तीन अपराधी जख्मी अवस्था में फरार हुए है. देर शाम विशनपुर पुलिस ट्रक पर लगे शराब को जब्त कर ली है. उत्पाद अधीक्षक महेश्वर दत्त मिश्र ने बताया कि ट्रक पर करीब 14 से 16 लाख रूपये का विदेशी शराब थी. ट्रक हथीदह से बीएसबीसीएल गोदाम दरभंगा आ रहा था. यही से लाइसेंसी शराब दुकानदारों को परमिट पर शराब की आपूर्ति की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें