डीसीएम ने किया जंकशन का निरीक्षण
दरभंगा . रेल मंडल समस्तीपुर के वाणिज्य प्रबंधक वीरंेद्र मोहन ने मंगलवार को दरभंगा जंकशन का मुआयना किया. आगामी 18 दिसंबर को प्रस्तावित रेल महाप्रबंधक मधुरेश कुमार के आगमन को लेकर विभागीय तैयारी का जायजा लिया. साथ ही कई निर्देश भी दिया. जानकारी के अनुसार श्री मोहन ने पार्सल कार्यालय, यूटीएस, पीआरएस काउंटर व कार्यालय, […]
दरभंगा . रेल मंडल समस्तीपुर के वाणिज्य प्रबंधक वीरंेद्र मोहन ने मंगलवार को दरभंगा जंकशन का मुआयना किया. आगामी 18 दिसंबर को प्रस्तावित रेल महाप्रबंधक मधुरेश कुमार के आगमन को लेकर विभागीय तैयारी का जायजा लिया. साथ ही कई निर्देश भी दिया. जानकारी के अनुसार श्री मोहन ने पार्सल कार्यालय, यूटीएस, पीआरएस काउंटर व कार्यालय, गुड्स कार्यालय के अलावा पूछताछ कार्यालय का भी मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने संचिकाओं की पड़ताल की. जीएम के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया. इस दौरान डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव, सीएस श्री भट्टाचार्य, तनवीर आलम आदि मौजूद थे.