मोंटे कार्लो शो रूम का उद्घाटन
फोटो संख्या- 10परिचय -फीता काट शो रूम का उद्घाटन करते गौड़ी शंकर चौधरी दरभंगा . लहेरियासराय स्थित कॉमर्शियल चौक के निकट मंगलवार को मोंटे कार्लो शो रूम का उद्घाटन गौड़ी शंकर चौधरी ने किया. इस मौके पर कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर शिदोश अहमद एवं भीएस आदित्य रमण ने कहा कि इस शो रूम में […]
फोटो संख्या- 10परिचय -फीता काट शो रूम का उद्घाटन करते गौड़ी शंकर चौधरी दरभंगा . लहेरियासराय स्थित कॉमर्शियल चौक के निकट मंगलवार को मोंटे कार्लो शो रूम का उद्घाटन गौड़ी शंकर चौधरी ने किया. इस मौके पर कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर शिदोश अहमद एवं भीएस आदित्य रमण ने कहा कि इस शो रूम में भारत की नंबर वन कंपनी के आकर्षक विंटर कलेक्शन उपलब्ध है. महिलाओं, बच्चे व पुरुषों के स्वेटर, जैकेट, जिंस, शर्ट, टीशर्ट के साथ-साथ अन्य उत्पादों की पूरी रेंज मौजूद है. इस मौके पर शो रूम के प्रोपराइटर अखलेंद्र कुमार ने कहा कि शो रूम में वाजिब कीमत पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद के साथ-साथ ग्राहकों के संतुष्टि का खास ख्याल रखा गया है.