Darbhanga News: कार से 229 पाउच शराब जब्त, भाग निकला तस्कर
Darbhanga News:स्थानीय पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान बड़ी मात्रा में शराब के साथ एक कार जब्त की.
Darbhanga News: बहादुरपुर. स्थानीय पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान बड़ी मात्रा में शराब के साथ एक कार जब्त कर ली. हालांकि तस्कर भागने में सफल हाे गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गश्ती दल रामनगर स्थित किचनिया गाछी में एक कार से 180 एमएल की 229 पाउच शराब जब्त की. साथ ही कार (डीएल 01 सीएल-6199) जब्त कर ली. उन्होंने बताया कि कार मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस रामनगर स्थित किचनिया गाछी में एक कार खड़ी देखी. शक पर पुलिस गाछी में पहुंची. पुलिस की गाड़ी देख तस्कर भाग निकले. तलाशी लेने पर कार से शराब बरामद की गयी. शराब समेत कार को जब्त कर पुलिस थाना ले आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है