विश्वविद्यालय गतिविधि…..
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय त्रपीजी नाट्यशास्त्र में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी तक त्रसीएम लॉ कॉलेज,समस्तीपुर लॉ कॉलेज एवं बेगूसराय लॉ कॉलेज के द्वितीय एवं तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा 15 से 17 दिसंबर तक त्र महारानी कल्याणी कॉलेज में 12वीं की जांच परीक्षा 28 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार दो पालियों […]
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय त्रपीजी नाट्यशास्त्र में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी तक त्रसीएम लॉ कॉलेज,समस्तीपुर लॉ कॉलेज एवं बेगूसराय लॉ कॉलेज के द्वितीय एवं तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा 15 से 17 दिसंबर तक त्र महारानी कल्याणी कॉलेज में 12वीं की जांच परीक्षा 28 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार दो पालियों में होगीत्र मिल्लत कॉलेज में 12वीं की जांच परीक्षा 13 से 18 दिसम्बर तक.त्र सीएम कॉलेज किलाघाट में लाईब्रेरी एंड इंफोरमेशन साइंस के सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि 20 दिसम्बरत्र पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट (महिला) प्रतियोगिता 12 से 20 दिसम्बर तकत्र पीजी (ओल्ड कोर्स) की वर्ष 2014 की परीक्षा 18 दिसंबर तक. दरभंगा एवं मधुबनी जिला के छात्र एमएलसएमएम कॉलेज में जबकि समस्तीपुर व बेगूसराय के छात्र बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर में देंगे परीक्षा.त्रपीजी राजनीति विज्ञान विभाग में रार्ष्टीय सेमिनार 16 व 17 को.त्र पीजी गृह-विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार 19 व 20 दिसंबर को त्र बीडीएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं अंतिम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा 18 दिसंबर तकत्र गैर शिक्षक कोटि के सीनेट सदस्य का चुनाव 3 जनवरी को. त्र पीजी मैथिली विभाग में सीएम कॉलेज एवं आरके कॉलेज मधुबनी के पीजी अंतिम वर्ष(ओल्ड कोर्स) 2014 की मौखिक परीक्षा 18 दिसंबर को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालयत्र ललित कला संकाय के डिप्लोमा, उपशास्त्री एवं आचार्य की परीक्षा 5 जनवरी से शुरूत्र पीआरटी परीक्षा 21 दिसंबर को.