चाइल्स लाइन के हवाले सौंपी गयी सात माह की बच्ची
बेनीपुर . बेनीपुर-बलहा रेलवे स्टेशन पर मां की ममता को तार-तार करते हुए किसी अज्ञात मां ने एक सात माह की बच्ची को ठंड में ठिठुरते छोड़ चली गयी. ठिठुरते बच्ची पर जब एक महिला की नजर पड़ी तो उसमें ममतामयी मां की भावना जागृत हो उठी और उसे वह कलेजे से लगा अपनी घर […]
बेनीपुर . बेनीपुर-बलहा रेलवे स्टेशन पर मां की ममता को तार-तार करते हुए किसी अज्ञात मां ने एक सात माह की बच्ची को ठंड में ठिठुरते छोड़ चली गयी. ठिठुरते बच्ची पर जब एक महिला की नजर पड़ी तो उसमें ममतामयी मां की भावना जागृत हो उठी और उसे वह कलेजे से लगा अपनी घर ले गयी. उक्त जानकारी देते हुए अंटौर के मुखिया अनिल कुमार झा ने बताया कि इसकी सूचना उक्त महिला द्वारा मुझे दिया गया. मैंने चाइल्ड लाइन के कर्मी को इसकी सूचना दी और चार कर्मी आये. उनके हवाले बच्ची को कर दिया गया है.