कुशेश्वरस्थान में 21 को होगी जिला बीस सूत्री की बैठक
दरभंगा. जिलास्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक 21 दिसंबर को कुशेश्वरस्थान प्रखंड मंे आयोजित होगी. बैठक की अध्यक्षता जिला के प्रभारी मंत्री सह पशुपालन मंत्री बैद्यनाथ सहनी करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक बैठक कुशेश्वरस्थान के सतीघाट स्थित नंद किशोर उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित की जायेगी. यह पहला मौका है जब जिला बीस […]
दरभंगा. जिलास्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (20 सूत्री) की बैठक 21 दिसंबर को कुशेश्वरस्थान प्रखंड मंे आयोजित होगी. बैठक की अध्यक्षता जिला के प्रभारी मंत्री सह पशुपालन मंत्री बैद्यनाथ सहनी करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक बैठक कुशेश्वरस्थान के सतीघाट स्थित नंद किशोर उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित की जायेगी. यह पहला मौका है जब जिला बीस सूत्री की बैठक जिला मुख्यालय के बाहर प्रखंड में आयोजित की गयी है. इधर बैठक को लेकर डीएम ने सभी पदाधिकारियों को विकास शाखा में प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस बैठक की तैयारी में प्रशासनिक पदाधिकारी लग गये हैं. बताया गया कि बैठक की बाबत संबंधित सदस्यों को सूचना भेजी जा रही है.