नहीं रहे पत्रकार व रंगकर्मी कुमार शैलेंद्र

मैथिली प्रेमियों में शोक की लहरफोटो. 20परिचय. शोक सभा में शामिल लोग दरभंगा . बहुआयामी प्रतिभा के धनी कुमार शैलेंद्र नहीं रहे. इलाज के क्रम में मंगलवार को कोलकाता में उनका निधन हो गया. इससे मैथिली अनुरागियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. मालूम हो कि वे मैथिली के साहित्यकार के साथ ही पत्रकारिता से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 11:02 PM

मैथिली प्रेमियों में शोक की लहरफोटो. 20परिचय. शोक सभा में शामिल लोग दरभंगा . बहुआयामी प्रतिभा के धनी कुमार शैलेंद्र नहीं रहे. इलाज के क्रम में मंगलवार को कोलकाता में उनका निधन हो गया. इससे मैथिली अनुरागियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. मालूम हो कि वे मैथिली के साहित्यकार के साथ ही पत्रकारिता से भी जुड़े रहे. हिंदी व मैथिली के कई पत्रों से जुड़े रहे. इसके अलावा मनीगाछी के हनुमाननगर निवासी कुमार शैलेंद्र रंगकर्म से भी संबद्ध रहे. उनकी मैथिली में नाटक भी प्रकाशित है. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उनके छोटे भाई ने बेहतर चिकित्सा के लिए कोलकाता में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. इसपर नगर विधायक संजय सरावगी ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि इनके निधन से मैथिली को भारी क्षति हुई है. वहीं स्थापित साहित्यकार अमलेंदु शेखर पाठक, अशोक झा, सुजित कुमार सिंह झा आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इधर, मैथिली फिल्म अकादमी के तत्वावधान में गीत व नाटक प्रभाग परिसर में शोक सभा हुई. इसमें वक्ताओं ने कहा कि वे फिल्म, टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय कर अपनी अलग पहचान बनायी. हेमेंद्र लाभ की अध्यक्षता में शोक व्यक्त करने वालों में शशि मोहन भारद्वाज, विजय श्रीवास्तव, रोशन कुमार मैथिल, डॉ नूनू झा, मोहन मुरारी, अनिल झा आदि सम्मलित थे.

Next Article

Exit mobile version