दो व्यवसायी पर दो हजार जुर्माना
दरभंगा. सड़क पर गृह निर्माण सामग्री रखने वाले दोनार के दो व्यवसायी पर बुधवार को निगम के जोन सफाई प्रभारी कुतुब आलम ने दो हजार रुपये का जुर्माना किया. जानकारी के अनुसार दोनार स्थित यूरो केयर हॉस्पीटल एवं सुधीर गुप्ता पर एक-एक हजार का जुर्माना लगाया गया. ज्ञात हो कि नगर विकास एवं आवा विभाग […]
दरभंगा. सड़क पर गृह निर्माण सामग्री रखने वाले दोनार के दो व्यवसायी पर बुधवार को निगम के जोन सफाई प्रभारी कुतुब आलम ने दो हजार रुपये का जुर्माना किया. जानकारी के अनुसार दोनार स्थित यूरो केयर हॉस्पीटल एवं सुधीर गुप्ता पर एक-एक हजार का जुर्माना लगाया गया. ज्ञात हो कि नगर विकास एवं आवा विभाग के निर्देश के आलोक में नगर आयुक्त ने तीनों जोन प्रभारियों को सड़क पर गृह निर्माण सामग्री या अन्य सामान रखने वालों पर शीघ्र जुर्माना रसीद देने का निर्देश दिया है.