profilePicture

कैंपस…नहीं रहे उस्ताद मकबूल हुसैन

पीजी संगीत व नाट्य विभाग में शोकसभा कर दी श्रद्धांजलिफोटो संख्या- 18परिचय- शोकसभा में शामिल शिक्षक व छात्र-छात्राएं.दरभंगा. राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध सारंगी वादक उस्ताद मकबूल हुसैन का बुधवार की सुबह फतेहपुर, यूपी स्थित पैतृक निवास पर निधन हो गया. वे लंंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से मिथिला के संगीत प्रेमियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 9:02 PM

पीजी संगीत व नाट्य विभाग में शोकसभा कर दी श्रद्धांजलिफोटो संख्या- 18परिचय- शोकसभा में शामिल शिक्षक व छात्र-छात्राएं.दरभंगा. राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध सारंगी वादक उस्ताद मकबूल हुसैन का बुधवार की सुबह फतेहपुर, यूपी स्थित पैतृक निवास पर निधन हो गया. वे लंंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से मिथिला के संगीत प्रेमियों में शोक की लहर फैल गयी. लनामिवि के पीजी संगीत व नाट्य विभाग में उनकी शिष्या रही विभागाध्यक्ष डॉ पुष्पम नारायण के संयोजन में शोकसभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर डॉ नारायण ने बताया कि दरभंगा आकाशवाणी के स्थापना के समय से ही स्व हुसैन सारंगी वादन का कार्य कर रहे थे. वे राष्ट्रीय स्तर के कई कार्यक्रमों में अपने हूनर का परिचय देते हुए कई ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ संगत कर चुके हैं. अब्दुल राशिद खां से सारंगी की शिक्षा लेने वाले स्व हुसैन के मिथिला सहित कई प्रांतों में कई शिष्य संगीत के क्षेत्र में अपना जलवा दिखा रहे हैं. सादा जीवन व उच्च विचार के धनी स्व हुसैन का मिथिला में संगीत क्षेत्र में अहम योगदान रहा है. उन्होंने पटना आकाशवाणी में भी कई वर्षों तक अपना योगदान दिया था. शोकसभा में प्रो अजीत कुमार वर्मा, अरूण कुमार, कामेश्वर ओझा, डॉ सुनिल चंद्र मिश्र, डॉ शिप्रा, पुष्कर, शिवनारायण महतो सहित विभाग के शिक्षकगण व कई छात्र-छात्राओं ने उनके जीवन व संगीत क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डाला.

Next Article

Exit mobile version