सांसद ने की आइटीआइ को अपग्रेड करने की मांग
दरभंगा. स्थानीय सांसद कीर्ति झा आजाद ने केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखकर दरभंगा स्थित आइटीआइ को अपग्रेड करने की आवश्यकता जतायी है. मंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि उद्यम कौशल विकास की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण नौजवानों को राज्य के बाहर प्रशिक्षण के लिए जाना पड़ता […]
दरभंगा. स्थानीय सांसद कीर्ति झा आजाद ने केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखकर दरभंगा स्थित आइटीआइ को अपग्रेड करने की आवश्यकता जतायी है. मंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि उद्यम कौशल विकास की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण नौजवानों को राज्य के बाहर प्रशिक्षण के लिए जाना पड़ता है. बड़ी संख्या में नौजवान उद्यम कौशल के अभाव में बेरोजगारी के कगार पर खड़े हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कौशल प्रशिक्षण को उन्नत करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने देने की सरकार के संकल्प को रेखांकित किया है. जिससे बेहतर उत्पादन हो सके, वहीं प्रौद्योगिकीय कौशल को बढ़ावा भी मिल सके. सांसद ने दरभंगा में सूक्ष्म लघु एवं उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं को चालू कराने एवं उद्यम कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र खोलने का निर्णय लिया है.