सामंती ताकतों के इशारे पर हुई माले कार्यकर्ता की हत्या

कमतौल,दरभंगा. बहादुरपुर प्रखंड के पिर्री गांव में माले कार्यकर्ता बालेश्वर पासवान की हत्या सामंती ताकतों के इशारे पर हुई. जिस पर कार्रवाई करने के बदले पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बन हाथ पर हाथ धरे बैठी है. भाकपा-माले पूरे ताकत के साथ 22 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी़ वहीं नियोजित कर्मचारियों द्वारा आहूत बंद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:02 PM

कमतौल,दरभंगा. बहादुरपुर प्रखंड के पिर्री गांव में माले कार्यकर्ता बालेश्वर पासवान की हत्या सामंती ताकतों के इशारे पर हुई. जिस पर कार्रवाई करने के बदले पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बन हाथ पर हाथ धरे बैठी है. भाकपा-माले पूरे ताकत के साथ 22 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी़ वहीं नियोजित कर्मचारियों द्वारा आहूत बंद के समर्थन में पूरी ताकत के साथ समर्थन करेगी़ खादी भंडार परिसर में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुरुवार को भाकपा-माले के प्रखंड सचिव ललन पासवान ने कही. उन्होंने अधिकाधिक संख्या में प्रमंडलीय मुख्यालय दरभंगा कूच करने की अपील की़ वही खेमस के राम प्रसाद पासवान ने कहा की राज्य सरकार मजदूर और किसानों के साथ दोहरी नीति का प्रयोग कर रही है़ मनरेगा योजना में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. वही किसान से धान खरीद के लिए क्रय केंद्र नहीं खोले गये हैं. हरिकिशोर राम ने कहा कि मजदूरों के अधिकारों पर केन्द्र सरकार हमला कर रही है.मौके पर नारायण राम, जगदीश साह, मो़ समसे आलम, मो़ निजाम, राम लाल पासवान, दुलारी देवी, शैल देवी, श्याम राम, शत्रुघ्न, वीरन्द्र आदि लोगों ने विचार व्यक्त किये़

Next Article

Exit mobile version