एसडीपीओ ने किया थाना का निरीक्षण,दिए कई निर्देश

फोटो फारवार्डेड :::::::::::कमतौल,दरभंगा. एसडीपीओ सदर दिलीप कुमार झा ने गुरुवार को कमतौल थाना का निरीक्षण किया़ इस दौरान सिरिस्ता कायार्ें का अवलोकन करते हुए अभिलेखों की जांच की़ त्रुटि पाये जाने पर उसमें सुधार करने का निर्देश दिया़ चौकीदारों से पूछताछ भी की. कई कांडों की गहनता पूर्वक समीक्षा की़ इस क्रम में पुलिस पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:02 PM

फोटो फारवार्डेड :::::::::::कमतौल,दरभंगा. एसडीपीओ सदर दिलीप कुमार झा ने गुरुवार को कमतौल थाना का निरीक्षण किया़ इस दौरान सिरिस्ता कायार्ें का अवलोकन करते हुए अभिलेखों की जांच की़ त्रुटि पाये जाने पर उसमें सुधार करने का निर्देश दिया़ चौकीदारों से पूछताछ भी की. कई कांडों की गहनता पूर्वक समीक्षा की़ इस क्रम में पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. बेतामिला और स्थायी वारंट सहित दागियों के बारे में जानकारी ली़ 60 वर्ष पार कर चुके एवं शिथिल हो चुके लोगों का नाम सूची से हटाने तथा नये लोगों का नाम जोड़ने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया़ फरारियों की गिरफ्तारी से संबंधित प्रस्ताव भी भेजने को कहा़ पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश देते हुए फरार चल रहे अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने को कहा़ मौके पर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, एएसआइ अमन कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद, जवाहर लाल सहित कई चौकीदार उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version