profilePicture

मजदूर विरोधी है केन्द्र सरकार : माले

फोटो फारवार्डेड :::::::::::::अलीनगर. केन्द्र सरकार गरीब विरोधी और पूंजीपतियों की हितैषी है. जिसके कारण महंगाई आसमान छू रही है. उक्त बातें गुरुवार को दाथ चौक पर भाकपा माले के जन सभा को संबोधित करते हुये पार्टी नेता कर्नल लक्ष्मेश्वर मिश्र ने कही. उन्होंने कहा कि महंगाई की चक्की में गरीब पीस रहे है. अध्यक्षीय संबोधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:02 PM

फोटो फारवार्डेड :::::::::::::अलीनगर. केन्द्र सरकार गरीब विरोधी और पूंजीपतियों की हितैषी है. जिसके कारण महंगाई आसमान छू रही है. उक्त बातें गुरुवार को दाथ चौक पर भाकपा माले के जन सभा को संबोधित करते हुये पार्टी नेता कर्नल लक्ष्मेश्वर मिश्र ने कही. उन्होंने कहा कि महंगाई की चक्की में गरीब पीस रहे है. अध्यक्षीय संबोधन मे पार्टी के घनश्यामपुर- अलीनगर शाखा सचिव इंदल मुखिया ने कहा कि राज्य सरकार केवल घोषणाओं का खेल खेल रही है. वे गरीबों के कल्याण मे विफल हैं. इसलिये भूमिहीनों को परचा दिलाने, राशन कार्ड वितरण, बटाइदारों को पहचान पत्र दिलाने के लिये पार्टी संघर्ष जारी रखेगी. इस अवसर पर गरीब मजदूर किसान दलित एवं बेरोजगार लोगों के हित की रक्षा तथा सामाजिक न्याय के लिये सामूहिक संघर्ष करने का संकल्प भी लिया गया. सभा में पार्टी नेता परमेश्वर यादव, रामबहादुर दास, बच्चा बाबू चौपाल, सौकत अली और अशोक राम सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version