बीस सूत्री की बैठक में लिये गये कई निर्णय

घनश्यामपुर, दरभंगा. किरतपुर प्रखंड के बीस सूत्री की बैठक जनप्रतिनिधि भवन में संजय कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक मेें सरकार की विभिन्न योजना धरातल पर सही से चले, इसकी मॉनिटरिंग का निर्णय लिया गया. इसमें राशन कार्ड, विवाह योजना, इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन आदि योजनाआंे पर चर्चा की गयी. बैठक में किरतपुर बीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:02 PM

घनश्यामपुर, दरभंगा. किरतपुर प्रखंड के बीस सूत्री की बैठक जनप्रतिनिधि भवन में संजय कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक मेें सरकार की विभिन्न योजना धरातल पर सही से चले, इसकी मॉनिटरिंग का निर्णय लिया गया. इसमें राशन कार्ड, विवाह योजना, इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन आदि योजनाआंे पर चर्चा की गयी. बैठक में किरतपुर बीडीओ जगत किशोर सिंह, सीओ गणेश प्रसाद सिंह, पशुपालन पदाधिकारी चंदन कुमार, पीओ आदि उपस्थित थे जबकि सीडीपीओ एवं सभी बैंक के शाखा प्रबंधक अनुपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अनुपस्थित सदस्यों से स्पष्टीकरण पूछते हुए उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी जायेगी. भाजपा की बैठक घनश्यामपुर, दरभंगा. प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा मंडल कार्यालय पर गुरुवार को भाजपा कार्यशालाओं की बैठक मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें मोबाइल नंबर से भाजपा की नि:शुल्क सदस्यता प्रदान करने का निर्णय लिया गया. नि:शुल्क नंबर है 1800-266-2020. बैठक में जिला उपाध्यक्ष विनोद मिश्र, प्रदीप ठाकुर, जिला कार्यसमिति चंद्रबोध मिश्र, गणेश प्रसाद सिंह, डॉ इंद्रकांत पाठक सहित सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version