इनमेजिव सर्जरी से कमर दर्द का इलाज : सर्राफ

/रफोटो संख्या- 19परिचय- डॉ अभिषेक सर्राफ की तसवीरदरभंगा : कमर दर्द से परेशान मरीजों के इलाज के लिए मिनिमल इनमेजिव सर्जरी (हलका शल्य कर माइक्रोस्कोप से चिकित्सा) वरदान साबित हो रहा है. सर्राफ आर्थो व स्पाइन सेंटर के सीनियर स्पाइनल सर्जन डॉ अभिषेक सर्राफ ने आधुनिकतम पद्धति से पांच मरीजों का सफल ऑपरेशन किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:02 PM

/रफोटो संख्या- 19परिचय- डॉ अभिषेक सर्राफ की तसवीरदरभंगा : कमर दर्द से परेशान मरीजों के इलाज के लिए मिनिमल इनमेजिव सर्जरी (हलका शल्य कर माइक्रोस्कोप से चिकित्सा) वरदान साबित हो रहा है. सर्राफ आर्थो व स्पाइन सेंटर के सीनियर स्पाइनल सर्जन डॉ अभिषेक सर्राफ ने आधुनिकतम पद्धति से पांच मरीजों का सफल ऑपरेशन किया है. सायटिका, यक्षमा रोग उम्र से संबंधित डिजेनरेटिव रोग है. इसी तरह लम्बर केनाल स्टेनोसिस रीढ़ की हड्डी की जगह सिकुड़ता है. इसके कारण चलने पर दोनों पैर में दर्द होता है. इसी तरह पीठ आगे झुक जाना काइफोसिस है. डॉ सर्राफ ने बताया कि इन सभी बीमारियांे का ऑपरेशन छोटा चीरा लगाकर यहां किया जाता है. ऑपरेशन के अगले दिन मरीज को बैठा दिया जाता है. तथा तीसरे दिन उसे टहलने की स्वीकृति दी जाती है. उन्होंने बताया कि अबतक एसएन लाल दास, मेंहदी अंसारी, धर्मेंद्र मुखिया, सुशीला देवी का ऑपरेशन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version