शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा दरभंगा. एलएनमूटा के महासचिव डॉ अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा से मुलाकात की. डॉ सिंह ने बताया कि हड़ताल अवधि के एवज में अर्जित अवकाश की कटौती बंद करने, शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति तथा प्रोन्नति तिथि परिवर्तन, अस्थायी शेष बचे शिक्षकों के अंतर्लीनीकरण सहित अन्य मुद्दों पर वार्ता हुई. कुलपति ने वार्ता के दौरान प्रोन्नति संबंधी कार्य प्रगति पर होने की बात कही और अस्थायी शिक्षकों के सेवा अंतर्लीनीकरण के संबंध में भी शीघ्र प्रक्रिया पूरी होने की आशा जतायी. हड़ताल अवधि के मद में अर्जित अवकाश की कटौती बंद करने के संबंध में उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मामले में शिक्षकों के हित को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी. डॉ सिंह ने बताया कि कुलपति ने आश्वस्त किया है कि विवि प्रशासन शिक्षकों एवं छात्रों की सामूहिक समस्याओं के अतिरिक्त उनके व्यक्तिगत मामलों को भी सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ हल करने को कृतसंकल्पित हैं, बशर्त्ते वह किसी भी प्रकार के पूर्वाग्रह से प्रेरित न हो. छात्र युवा शक्ति के प्रतिनिधि मनोनीतदरभंगा. छात्र युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार बाजितपुरी ने लनामिवि एवं संस्कृत विवि के प्रतिनिधियों का मनोनयन कर दिया है. यह जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राजू राज को बिहार प्रदेश सचिव सह लनामिवि प्रभारी, चंदन कुमार पासवान को लनामिवि इकाई एवं अविनाश कुमार झा को संस्कृत विवि इकाई अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
कैंपस…..कुलपति से एलएन मूटा के महासचिव ने की भंेट
शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा दरभंगा. एलएनमूटा के महासचिव डॉ अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा से मुलाकात की. डॉ सिंह ने बताया कि हड़ताल अवधि के एवज में अर्जित अवकाश की कटौती बंद करने, शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति तथा प्रोन्नति तिथि परिवर्तन, अस्थायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement