राष्ट्रीय वुशु खेल प्रतियोगिता में चार खिलाड़ी लेंगे भाग
दरभंगा. पटना के कंकड़बाग स्थित इंडोर स्टेडियम में 23वां सीनियर राष्ट्रीय वुशु खेल प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 29 दिसंबर तक किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए दरभंगा वुशु एसोसिएशन के महासचिव संजीव कुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला के 4 खिलाडि़यों का चयन किया गया है. ए टीम में 65 किलोभार […]
दरभंगा. पटना के कंकड़बाग स्थित इंडोर स्टेडियम में 23वां सीनियर राष्ट्रीय वुशु खेल प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 29 दिसंबर तक किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए दरभंगा वुशु एसोसिएशन के महासचिव संजीव कुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला के 4 खिलाडि़यों का चयन किया गया है. ए टीम में 65 किलोभार में रामवृक्ष यादव(बजरंगी), बी टीम में अरविंद कुमार एवं टाउलु में नाजदा खातून एवं हरेकृष्ण कुमार शामिल होंगे. खिलाडि़यों को संघ अध्यक्ष राजीव कुमार ठाकुर एवं उपाध्यक्ष नवींदुश्री एवं संघ के सभी सदस्यों ने बधाई दी है.