लाभुकों ने की डीएम से शिकायत
बहादुरपुर. राशन व केरोसिन वितरण में धांधली की शिकायत लाभुक ने जिलाधिकारी से की है. इसमें उघरा महापारा पंचायत के कमलपुर गांव के डीलर अनिरुद्ध प्रसाद राय पर राशन व केरोसिन वितरण में धांधली का आरोप लगाया. कमलपुर गांव के वार्ड 7 के लाभुक रमण कुमार ने उक्त डीलर पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को […]
बहादुरपुर. राशन व केरोसिन वितरण में धांधली की शिकायत लाभुक ने जिलाधिकारी से की है. इसमें उघरा महापारा पंचायत के कमलपुर गांव के डीलर अनिरुद्ध प्रसाद राय पर राशन व केरोसिन वितरण में धांधली का आरोप लगाया. कमलपुर गांव के वार्ड 7 के लाभुक रमण कुमार ने उक्त डीलर पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इसमें अधिक मूल्य लेकर गेहूं व चावल देने तथा पूरे वर्ष में तीन से चार माह का राशन वितरण करने की शिकायत है. जबकि सभी लाभुकों के राशन कार्ड पर पांच-छह माह भर दिया गया है. अपने स्तर से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. जानकारी के अनुसार उक्त डीलर द्वारा सात माह का अनाज का उठाव किया गया है. तभी भी लाभुक राशन-केरोसिन के लिए इधर-उघर भटक रहे हैं.