किसान सलाहकारों की काउंसिलिंग

फोटो संख्या- 24 व 25परिचय-काउंसेलिंग के लिए बैठे पदाधिकारी व जमा अभ्यर्थीबहादुरपुर. जिला कृषि कार्यालय ई-किसान भवन पर शुक्रवार को किसान सलाहकारों की काउंसेलिंग की गयी. जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए 15 किसान सलाहकारों के रिक्त पद हैं. इसमें शुक्रवार को एसटी में 160 अभ्यर्थियों में केवल 86 भाग लिये. जिला कृषि पदाधिकारी राधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:02 PM

फोटो संख्या- 24 व 25परिचय-काउंसेलिंग के लिए बैठे पदाधिकारी व जमा अभ्यर्थीबहादुरपुर. जिला कृषि कार्यालय ई-किसान भवन पर शुक्रवार को किसान सलाहकारों की काउंसेलिंग की गयी. जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए 15 किसान सलाहकारों के रिक्त पद हैं. इसमें शुक्रवार को एसटी में 160 अभ्यर्थियों में केवल 86 भाग लिये. जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण ने बताया कि 86 अभ्यर्थियों में से 23 आवेदन त्रुटिपूर्ण पाये गये. एसटी में मात्र 3 पद ही रिक्त है. इसके आलोक में 160 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये गये. सभी अभ्यर्थियों का बायोडाटा बारीकी से जांच की गयी. 20 दिसंबर को एससी एवं पिछड़ा वर्ग महिला के रिक्त पदों की काउंसेलिंग की जायेगी. मौके पर डीडीसी सह चयन समिति के उपाध्यक्ष विवेकानंद झा, डीएओ राधा रमण, वरीय उपसमाहर्ता संजय कुमार, रवींद्र कुमार दिवाकर आदि कर्मचारी काउंसेलिंग मंे मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version