बीडीओ ने दिया प्राथमिकी का आदेश
बहेड़ी . प्रखंड मुख्यालय से एक छात्रा की साइकिल गायब होने को लेकर बीडीओ ने थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश शुक्रवार को दिया है. गंगदह गांव की छात्रा किरण कुमारी जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र को लेेकर आयी थी. साइकिल लगा कर काउंटर पर गयी, इसी बीच साइकिल गायब हो […]
बहेड़ी . प्रखंड मुख्यालय से एक छात्रा की साइकिल गायब होने को लेकर बीडीओ ने थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश शुक्रवार को दिया है. गंगदह गांव की छात्रा किरण कुमारी जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र को लेेकर आयी थी. साइकिल लगा कर काउंटर पर गयी, इसी बीच साइकिल गायब हो गयी. इसके पहले भी प्रखंड कार्यालय से दजनों साइकिल चोरी हो चुकी है, जिसकी बरामदगी अभी तक नहीं हो पायी है.