नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
(विज्ञापन से जुड़ी खबर )फोटो संख्या- 17परिचय-शिविर में मरीजों की जांच करते चिकित्सकदरभंगा. लहेरियासराय ईदगाह रोड बेंता स्थित विशुद्धानंद हॉस्पिटल में शुक्रवार को नि:शुल्क किडनी एवं मूत्र रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कोलकाता के यूरोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ कौशिक सिन्हा के द्वारा 35 मरीजों का जांच कर उचित परामर्श दिया. उन्होंने कहा […]
(विज्ञापन से जुड़ी खबर )फोटो संख्या- 17परिचय-शिविर में मरीजों की जांच करते चिकित्सकदरभंगा. लहेरियासराय ईदगाह रोड बेंता स्थित विशुद्धानंद हॉस्पिटल में शुक्रवार को नि:शुल्क किडनी एवं मूत्र रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कोलकाता के यूरोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ कौशिक सिन्हा के द्वारा 35 मरीजों का जांच कर उचित परामर्श दिया. उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल के पहल से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को उचित जांच कर परामर्श दिया गया ताकि मरीज इधर-उधर नहीं भटक सके. दरभंगा इतनी बड़ी शहर होने के बाद वाइपास सर्जरी, किडनी प्लाटिंग आदि की सुविधा नहीं हो सकी है. इसके लिए मरीजों को बाहर जाना पड़ता है. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ गौड़ी शंकर झा ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में नि:शुल्क जांच कर परामर्श दिया जायेगा. इसके लिए कोलकाता से कॉर्डियोलॉजी के विशेषज्ञ तथा किडनी के विशेषज्ञों को बुलाकर मरीजों को दिखाने का प्रयास की जा रही है. इसके माध्यम से कम खर्च में मरीजों को समुचित इलाज किया जायेगा. डॉ श्री झा ने कहा कि शनिवार को कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार शिविर में उपस्थित होकर मरीजों को उचित परामर्श देंगे.