्रपुरस्कार पर साहित्यप्रेमियों ने जताया हर्ष
दरभंगा . मैथिली में साहित्य अकादेमी पुरस्कार के लिए लेखिका आशा मिश्र के उपन्यास ‘उचाट’ को चयनित किये से साहित्य प्रेमियों में हर्ष है. कई साहित्यकारों ने इस निर्णय का स्वागत किया है. मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा, हरे कृष्ण चौधरी आदि ने खुशी व्यक्त किया है. डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने कहा […]
दरभंगा . मैथिली में साहित्य अकादेमी पुरस्कार के लिए लेखिका आशा मिश्र के उपन्यास ‘उचाट’ को चयनित किये से साहित्य प्रेमियों में हर्ष है. कई साहित्यकारों ने इस निर्णय का स्वागत किया है. मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा, हरे कृष्ण चौधरी आदि ने खुशी व्यक्त किया है. डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि यह पुरस्कार महिला साहित्यकारों के लिए उत्साह वर्द्धन का जरिया साबित होगा. महिला लेखिकाओं को आगे आने के लिए उत्साह बढ़ायेगा. वहीं साहित्यकार अमलेंदु शेखर पाठक ने कहा कि मैथिली में महिला लेखिका को साहित्य का सबसे बड़ा पुरस्कार मिलना मैथिली साहित्य के लिए शुभ संकेत है.