्नरोगी कल्याण समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय
दरभंगा . डीएमसीएच की व्यवस्था में सुधार के लिए रोगी कल्याण समिति की बैठक में शुक्रवार को कई निर्णय लिये गये. प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मरीजों की सुविधा के लिए चापाकल गड़वाने का निर्णय लिया गया. साथ ही ठप पड़े एम्बुलेंस व अन्य रोगी वाहनों के चालन के […]
दरभंगा . डीएमसीएच की व्यवस्था में सुधार के लिए रोगी कल्याण समिति की बैठक में शुक्रवार को कई निर्णय लिये गये. प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मरीजों की सुविधा के लिए चापाकल गड़वाने का निर्णय लिया गया. साथ ही ठप पड़े एम्बुलेंस व अन्य रोगी वाहनों के चालन के लिए ड्राइवर की ठेके पर बहाली पर सहमति बनी. प्रमंडलीय आयुक्त के सभागार में आयोजित इस बैठक में मरीजों के डायट की चेकिंग और इसकी व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्णय लिया गया. सदस्यों ने अस्पताल परिसर में कैंटीन खोलने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगायी. इसके लिए जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. समिति ने अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्था को सुचारू करने सहित अन्य लचर व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा गया है. बैठक में डीएमसीए अधीक्षक डॉ शंकर झा, उपाधीक्षक संतोष कुमार मिश्र सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे.